जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लंदन के ‘चैथम हाउस थिंक टैंक’ में हिस्सा लिया था। इसी चैथम हाउस के बाहर खालिस्तानी उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था। उन्होंने खालिस्तानी समर्थक नारे लगाए और झंडे लहराए।भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी उल्लंघन की निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चरमपंथियों के एक छोटे समूह की उकसावे की गतिविधियों की निंदा करते हैं। हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का निर्वहन करेगी।
खालिस्तान समर्थकों ने किया था प्रदर्शन
जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लंदन के ‘चैथम हाउस थिंक टैंक’ में हिस्सा लिया था। इसी चैथम हाउस के बाहर खालिस्तानी उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था। उन्होंने खालिस्तानी समर्थक नारे लगाए और झंडे लहराए।
जयशंकर ने कार्यक्रम में क्या कहा?
दरअसल, लंदन के ‘चैथम हाउस थिंक टैंक’ में बुधवार शाम ‘विश्व में भारत का उदय और भूमिका’ शीर्षक पर सत्र आयोजित किया गया था। जयशंकर इसी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। सत्र के दौरान विदेश मंत्री से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और नई अमेरिका सरकार के शुरुआती कुछ सप्ताहों में उठाए गए कदमों समेत कई सवाल किए गए। अमेरिका वाले सवाल पर जयशंकर ने कहा कि हम एक ऐसे राष्ट्रपति और प्रशासन को देख रहे हैं जो बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है और यह भारत के अनुकूल है, जबकि पीओके मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि कश्मीर से चुराए हुए हिस्से की वापसी से ही कश्मीर मुद्दे का हल हो सकता है।
गृह सचिव यवेट कूपर से की मुलाकात
इससे पहले मंगलवार को ब्रिटेन की गृह सचिव यवेट कूपर के साथ अपनी बैठक में जयशंकर ने कहा था कि हमने प्रतिभा के प्रवाह और भारत-ब्रिटेन के बीच तस्करी और उग्रवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘ लंदन में गृह सचिव के साथ अच्छी बैठक हुई। हमने प्रतिभा के प्रवाह, लोगों के बीच आदान-प्रदान]तस्करी और उग्रवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की।’
