Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गोरखपुर / “महिला दिवस पर गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई लिपस्टिक गन, भेजेगी कॉल और लोकेशन”

“महिला दिवस पर गोरखपुर की छात्राओं ने बनाई लिपस्टिक गन, भेजेगी कॉल और लोकेशन”


गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर आईटीएम गीडा के द्वितीय वर्ष की दो छात्रा इशरत खान और सृष्टि श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी लिपस्टिक गन विकसित की है। यह खास डिवाइस छेड़छाड़ या किसी आपात स्थिति में महिला की आवाज पहचानकर पुलिस और परिजनों को तत्काल कॉल व लोकेशन भेज सकती है। छात्रा इशरत खान ने बताया कि देश और दुनिया में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए उन्होंने यह सुरक्षा उपकरण तैयार किया है। यह लिपस्टिक गन मुसीबत के समय न केवल पुलिस और परिवार को सतर्क करेगी। बल्कि आत्मरक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी। सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि यह लिपस्टिक गन देखने में साधारण लिपस्टिक जैसी है। लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर गन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5 मिमी का बैरल लगाया गया है।जिसमें 4 मिमी की प्लास्टिक और लाल मिर्च से बनी गोलियां भरी जाती हैं। ये बुलेट अपराधी की आंखों में तेज जलन उत्पन्न कर उसे अस्थायी रूप से असहाय बना देंगी। जिससे महिला को मौके से भागने का समय मिल सकेगा। इसके साथ ही, गन की फायरिंग की तेज आवाज से आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे और सहायता के लिए आगे आ सकते हैं।  यह लिपस्टिक गन विशेष कार्बन फाइबर से बनाई गई है और इसका वजन मात्र 50 ग्राम है। इसे बनाने में वॉइस मॉड्यूल, 3 वोल्ट बैटरी, मेटल पाइप, पीसीबी बोर्ड, जींस बटन, माइक आदि का इस्तेमाल किया गया है।आईटीएम गीडा के निदेशक डॉ0 एनके सिंह ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और यह लिपस्टिक गन महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस इनोवेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। यह अनोखा प्रोजेक्ट महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, जिससे समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।

About United Times News

Check Also

गोरखपुर CMO के फर्जी हस्ताक्षर से 13 फॉर्मासिस्टों की नियुक्ति

🔊 पोस्ट को सुनें 26 अक्तूबर, नौ नवंबर और 11 नवंबर को सीएमओ कार्यालय से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us