गोरखपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नागरिको ने हरिओम नगर तिराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आपको बता दे कि भारत मे पहलगाम हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों पर पूरा देश पाकिस्तान पर कार्यवाही कि मांग कर रहा था। मंगलवार की रात भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। जिसमें कई आतंकियों की मारे जने की सूचना है। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। क्योंकि आतंकवादियों ने हमारे देश की बेटियों का सिंदूर मिटाया था। पाकिस्तान पर कार्यवाही के बाद पूरे देश मे खुशी का माहौल है। हर तरफ भारतीय सेना की सराहना हो रही है। जिसको देखते हुए गोरखपुर में नागरिको ने ढोल नगाड़े के साथ हाथ मे तिरंगा लेकर सड़को पर निकले और भारत माता जय के नारे लगाये। भारतीय सेना जिंदाबाद के भी नारा लगाया। वही इस सम्बध में मीडिया से बात करते हुए नागरिक दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारे देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। उसी तरह से हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की गई है। जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकवादियों की मारे जाने की सूचना है। भारतीय सेवा के कार्रवाई से पूरा देश बहुत खुश है। अब उन आतंकवादियों को सिंदूर के खोने का पता चलेगा। हमें हमारी देश की सेना गर्व है।
