Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / युद्ध के दौरान हमलों से बचाव के लिए आज पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल, बुलंदशहर सबसे संवेदनशील

युद्ध के दौरान हमलों से बचाव के लिए आज पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल, बुलंदशहर सबसे संवेदनशील


यूपी में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यूपी डीजीपी ने कहा कि यह अभ्यास पुलिस की सभी शाखाओं के साथ किया जाएगा।युद्ध के दौरान हमलों से बचने के लिए पूरे प्रदेश में बुधवार को मॉक ड्रिल होेगी, जिसमें सायरन बजने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से इस बाबत दिए गए निर्देशों के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। नागरिक सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में होने वाली इस कवायद में जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आदि सहयोग करेंगे। डीजी नागरिक सुरक्षा अभय कुमार प्रसाद ने बताया कि बुधवार को शाम 4 बजे और 7 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन करने की तैयारी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है, जिसमें बुलंदशहर सबसे संवेदनशील है। इसकी वजह बुलंदशहर के नरौरा का परमाणु विद्युत संयंत्र है।इसके अलावा आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय, सरसवां, बागपत और मुजफ्फरनगर में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि डीजीपी ने वर्तमान हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलों में इसे आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस बाबत नागरिक सुरक्षा संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान एयर बॉर्न वार्निंग, ब्लैक आउट समेत कई ड्रिल की जाएंगी।बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी के निर्देश पर सभी जिलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त किया गया था, जिसका फायदा मॉक ड्रिल में देखने को मिल सकता है। प्रदेश के सभी चौराहों पर लाउडस्पीकर के जरिये जनता को संभावित हमले के खतरों के बारे में आसानी से आगाह किया जा सकेगा, जिससे लोग तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जा सकेंगे।

About United Times News

Check Also

आज एक घंटे की बिजली बंदी,निजीकरण के खिलाफ बिजली बंद करके कर्मचारी जताएंगे विरोध

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों का निजीकरण के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us