आरसीबी के पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर हर कोई खुश है और विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दे रहा है। इस जीत पर सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल में अपना ट्रॉफी का सूखा खत्म कर लिया है। 18 साल बाद आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आरसीबी के फैंस पिछले 17 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे। अब आरसीबी की जीत पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खुशी जता रहे हैं। जानते हैं किस तरह से विराट कोहली की आरसीबी की जीत पर सेलिब्रिटीज ने दी प्रतिक्रियाएं।अभिनेता विक्की कौशल ने आरसीबी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर कीं। इनमें एक स्टोरी में उन्होंने जहां सिर्फ 18 लिखकर ट्रॉफी, हॉर्ट और इमोशनल वाला इमोजी बनाया, तो वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने जीत के बाद विराट की इमोशनल फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उस व्यक्ति के लिए जिसने खेल को अपना सबकुछ दिया। ये लंबे वक्त से बाकी था।’ इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाते हुए विराट कोहली को मेंशन भी किया है। इसके अलावा विक्की ने एक अन्य स्टोरी में चैंपियन आरसीबी की फोटो पर बधाई दी है। अजय देवगन ने आरसीबी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘वर्षों से देख रहा हूं और चीयर कर रहा हूं। फाइनली आरसीबी ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली और पूरी आरसीबी की टीम को बधाई।’अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आरसीबी की जीत पर विराट कोहली को बधाई देते हुए लिखा, ‘फाइनली जर्सी नंबर 18, 18 सालों बाद। बधाई हो विराट कोहली।’ अभिनेता सोनू सूद ने आरसीबी की जीत पर खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मेहनत का फल मीठा होता है। फाइनली विराट भाई और पूरी टीम को दिल से बधाई।’ सोनू ने पंजाब को भी सांत्वना देते हुए लिखा कि टफ लक, आप मेहनत और दिल से खेले।वहीं अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने भी आरसीबी की जीत पर खुशी जताते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरसीबी को बधाई दी है। अनन्या ने एक रील को री-शेयर किया है,साथ में खुशी और भावुक वाला इमोजी बनाया है।तो वहीं भूमि पेडनेकर आरसीबी की तस्वीर शेयर करते हुए क्लैपिंग वाले कई इमोजी बनाए हैं।अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी आरसीबी की जीत पर खुशी जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरसीबी की चैंपियन वाली फोटो शेयर की। इसके साथ रश्मिका ने लिखा, ‘यहां तक जीत की खुशबू आ रही है।’एक्ट्रेस श्रीलीला ने आरसीबी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली और टीम की जश्न मनाते एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है ‘ई साला साला कप आरसीबी दे।’रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर आरसीबी की जीत पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक रील को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘वन कल्ब प्लेयर विराट कोहली।’
