यूपी में बृहस्पतिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया। सभी विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। यूपी में शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया जिस पर सहमति बन गई है। वहीं, सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बजट सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने का आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दलों के विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों के अयोध्या आने पर रोक लगा दी गई है। 23 जनवरी से जनसामान्य रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। रामभक्तों को रामलला के आसानी से दर्शन मिल रहे हैं। अब विभिन्न दलों के विधायक भी जाकर दर्शन कर सकेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व सपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
Check Also
CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …