लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत उत्तर प्रदेश में लगातार तबादले हो रहे हैं। 3 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आज उत्तर प्रदेश में 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कई जिलों के सीडीओ को परिवर्तित किया गया। वहीं आईएएस एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले के बाद अब प्रदेश के कई जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी को भी परिवर्तित किया गया है। लगातार प्रदेश सरकार के द्वारा तीन दिनों से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। ऋषिराज सिंह को सीडीओ उन्नाव से अयोध्या का नया सीडीओ बनाया गया है। वहीं आईएएस अनीता को एसीईओ यूपी सीडा बनाया गया है। सुथन अब्दुल्ला सीडीओ बाराबंकी बने और लगभग 3 सालों से बाराबंकी की सीडीओ रही एकता सिंह को अपर निदेशक सहकारिता बनाने के साथ ही आईएएस सुथन अब्दुल्ला सीडीओ बाराबंकी बने। वही आईएएस प्रेम प्रकाश मीना एसीईओ यूपी सीडा को उन्नाव का नया सीडीओ बनाया गया है।
