लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में 17 जून से प्रस्तावित प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को लखनऊ के नरही स्थित विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। महासंघ के घटक संगठनों द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की कार्रवाई के विरोध में 17 जून से कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई थी। किंतु प्रदेश में बढ़ते तापमान और उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए इस हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मजदूर नेता आर.एस. राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि आगे की रणनीति को लेकर आगामी बैठक 29 जून 2025, दिन रविवार को लखनऊ में आयोजित की जाएगी।बैठक में प्रमुख रूप से पुनीत राय प्रभारी, विद्युत संविदा मजदूर संगठन, मोहम्मद कासिफ अध्यक्ष, विद्युत संविदा कर्मचारी संघ), दिनेश सिंह भोले (महामंत्री, केस्को संविदा कर्मचारी संगठन, कानपुर), विनोद कुमार (प्रांतीय अध्यक्ष, निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति), अमित खारी महामंत्री, विद्युत निविदा संविदा कर्मचारी सेवा संघ तथा मुदस्सिर राजपूत, शाहरुखघ् खान, सोनू जाटव, मलिक पांडेय, सुरेन्द्र शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, बृजपाल शर्मा, विमलेश कुमार और परवेन्द्र आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
