शाहजहांपुर। पिता दिवस के अवसर पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम द ग्रीन यार्ड कैफे में किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय पौधे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी ने कहा, ष्पिता हमारे जीवन के आधार हैं, जैसे वृक्ष प्रकृति का आधार हैं। पौधारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है। डॉ. मनीषी ने युवाओं से अपील की कि वे एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख करें, जैसे अपने परिवार के सदस्य की जाती है। इस अवसर पर संरक्षक श्री ओंकार मनीषी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि आज पिता को सही रूप में कोई उपहार देने का कार्य अगर किया है तो मनीषी एसोसिएशन ने किया है, उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की गई और युवाओं को प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर द ग्रीन यार्ड कैफे के मालिक शिवेंद्र चौहान ने पौधों को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी ली और कहा कि आप लोगों ने आकर मुझे यह सौभाग्य दिया कि मैं भी अपने दिवंगत पिताजी के याद में एक पौधा लगा सकूं और मैं संकल्प लेता हूं कि सभी पौधों के साथ अगले वर्ष आप लोग आज के दिन ही आकर अपनी अपनी सेल्फी जरूर ले। पौधारोपण कार्यक्रम में युवराज रस्तोगी, अर्चित गोयल, अंशु गोयल, मोहम्मद फाजिल, निशा,अलकम, वैष्णवी,किरन,वैष्णवी, शिवानी, सपना गुप्ता, अभिनव कश्यप, संस्कार, अंशिका बत्रा, कुमकुम, हनी, स्पर्श ग्रोवर, अभिषेक दुबे, सैयद अमान,मोहम्मद रियाज, साजेब, जमाल, अली, हंसनान के साथ बच्चों, अभिभावकों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
