शाहजहांपुर। देश भर में केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भाजपा सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर विकसित भारत संकल्प सभा के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रविवार को ददरौल विकासखंड सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अरुण सागर का पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद सांसद ने कार्यक्रम में आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ददरौल विधायक अरविंद सिंह महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर दयाल वर्मा वैभव खन्ना अभिषेक यादव आदि प्रतिपदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। उनके कुशल नेतृत्व के चलते ही जनकल्याणकारी योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारा गया। योजनाओं में पारदर्शिता लाई गई। जिसकी वजह से ही आज योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों गरीब परिवार को सिर छुपाने के लिए छत दी गई। निशुल्क बिजली कनेक्शन देकर मकानो में उजाला किया गया। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म किया गया है। जहां पर भी भ्रष्टाचार की खबरे आई। सरकार ने उस पर सख्ती की काम कर भ्रष्टाचारियो पर कार्रवाई की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन ही कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, स्मार्ट सिटी योजना और मेक इन इंडिया सहित तमाम योजनाएं शुरू की गईं। इसके साथ ही जन धन योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, मेक इन इंडिया, आदर्श ग्राम और सड़क यातायात और सुरक्षा बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर आए हैं। जिसका लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। आप्रेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ देश की सेवा कर देश को मजबूत बना रहे हैं।
