Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास गौवंश को बचाने के प्रयास में लकड़ी भरा ट्रक पलट गया

हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास गौवंश को बचाने के प्रयास में लकड़ी भरा ट्रक पलट गया


शाहजहांपुर,। लखनऊ,दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास गौवंश को बचाने के प्रयास में लकड़ी भरा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रक में काफी क्षति हुई है। जनपद के थाना सिंधौली के गांव कोरोकुइयां निवासी ट्रक चालक कफील व परिचालक अजय ने बताया कि हरदोई से ट्रक में लकड़ी भरकर बरेली के परसाखेड़ा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा व हुलाशनगला के बीच में पेट्रोल पंप के पास एक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। हालांकि ट्रक पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व परिचालक को मामूली चोटें आईं। वहीं लकड़ी दूसरे ट्रक में भरकर बरेली के परसाखेड़ा भेज दी गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। कुछ देर के लिए राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति शीघ्र ही सामान्य हो गई।

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us