आम आदमी पार्टी (आप) के दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी समूह ‘इंडिया’ के सहयोगी दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है।पालेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन बरकरार है और गोवा की दोनों सीटें आप और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी।’’आप नेता ने कहा कि विपक्षी वोटों के बंटवारे ने हमेशा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे वोट बरकरार रहें। हम वोटों को विभाजित नहीं होने देंगे और यह गठबंधन 2027 के गोवा विधानसभा चुनावों के लिए भी जारी रह सकता है।’’पालेकर ने बताया कि आप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने हाल में गोवा में सीट बंटवारे पर चर्चा की। पालेकर ने कहा, ‘‘मैं अभी आपको यह नहीं बता सकता कि क्या चर्चा हुई। हम सही समय पर इसका खुलासा करेंगे।
