Breaking News

उन्नाव यूपी के सीएम योगी आदित्याथ द्वारा जनपद उन्नाव के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में आजादी के अमर नायक शहीद गुलाब सिंह लोधी के स्मारक का लोकार्पण व मूर्ति का अनावरण तथा जवाहर नवोदय विद्यालय, काली मिट्टी में आयोजित कार्यक्रम में 241.261 करोड़ की लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद गुलाब सिंह लोधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने ग्राम चंद्रिका खेडा के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेकर देश में अपना नाम रोशन किया है। 1935 में भारत के झंण्डे को लखनऊ के अमीनाबाद में फहराकर देश की आजादी का उद्घोष किया था। आज वह स्थान झण्डा पार्क के नाम से प्रसिद्ध है। हम जिस आजादी व लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, यह सब हमारे शहीदों की शहादत का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। शान से हर घर तिरंगा लहराया गया है। इसी तरह आजादी के शताब्दी वर्ष में हम सब विकसित भारत का आनंद ले रहे होंगे। हम सबका संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसके लिए हम सभी को पंचप्रण की शपथ को अपनाना हेागा। गुलामी के अंशों को समाप्त करना तथा बाॅटने वाली ताकतों से सावधान रहकर हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। भारत ने पिछले 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में कई ऊॅचाइयों को छुआ है। आज भारत दुनियां का नेतृत्व करता दिखायी दे रहा है। अमृत काल में ही, देश पर 200 वर्ष तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पछाड़ कर हम दुनिया की पाॅचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बने हैं। विकसित भारत बनाने के लिए हमें चन्द्रिका खेडा जैसे प्रत्येक गांव को विकसित करना होगा। भारत में सुरक्षा, समृद्धि, आजीविका एवं आस्था सभी को सम्मान दिया जा रहा है। प्रदेश में हर जगह भयमुक्त वातावरण है, जिसकी वजह से बाहर के उद्यमी यहां बडी मात्रा में निवेश कर रहे हैं। योगी ने कहा कि उन्नाव पं0 प्र्रताप नारायण मिश्र, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, हसरत मोहानी, चन्द्रशेखर आजाद आदि की धरती है। क्रांति से लेकर साहित्य की उपासना यहां की मुख्य पहचान है। जनसभा को सम्बोधित करते हुुए सीएम ने कहा सांसद द्वारा उन्नाव से बांगरमऊ तक फोरलेन मार्ग निर्माण तथा सातन पासी किले का पुनरोद्धार जो 2 मांगे रखी गयी हैं, उनको पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। हर गरीब को योजनाओं का लाभ जैसे राशन की सुविधा, अपना मकान, अपना रोजगार दिलाने की सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जल्द ही प्रत्येक परिवार को फैमिली आई डी कार्ड जारी कराएं जाएंगे ताकि शतप्रतिशत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। पहले गुंडे माफिया हावी होते थे, आज सब गायब हैं। विकास के साथ-साथ विरासत का भी सम्मान हो रहा है। आज रामलला का भव्य मन्दिर तैयार हुआ है, जो हमारी आस्था का केन्द्र बिन्दु है। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार, दयाशंकर सिंह, सांसद डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महराज, जिलापंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, विधायक आशुतोष शुक्ला, विधायक पंकज गुप्ता, विधायक श्रीकान्त कटियार, विधायक बृजेश रावत, विधायक बम्बालाल दिवाकर, विधायक अनिल सिंह, मण्डलायुक्त लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।

About United Times News

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला महिला का शव

उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र गाव अरेरकला में बाग की रखवाली करने गई महिला का संदिग्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us