पटना बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द सब क्लियर हो जाएगा। आज शाम तक अंतिम मुहर लग जाएगी। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी सब कुछ हो जाएगा। सब चीज के बारे में खबर मिलेगी। एनडीए में सब कुछ ठीक है। बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद कैबिनेट का विस्तार होना है। खबर थी कि आज कैबिनेट विस्तार होना था, लेकिन किसी कारण से यह टल गया है। सूत्रों की मानें तो अब कल शुक्रवार की सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इधर, मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। एनडीए में सीट शेयरिंग पर नीरज बबलू ने कहा कि सारी चीज क्लियर हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने तय कर दिया है कि किनको कितना सीट मिलेगा। सब हमारे साथ है कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …