पंक्चर टायर बदलने के लिए आपने गाड़ियों में जैक का इस्तेमाल किया होगा या फिर कहीं न कहीं देखा जरूर होगा. लेकिन क्या कभी किसी मकान को जमीन से और ऊंचा करने के लिए जैक का इस्तेमाल देखा है? नहीं न? तो चलिए आज आपको तस्वीरों में दिखलाते हैं कि कैसे किसी मकान को जैक की सहायता से जमीन से ऊपर उठाया जाता है. बल्कि आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस तरीके से बने-बनाए मकान को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी किया जा सकता है. लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी में स्थित यह जो मकान आप देख रहे हैं न, इसे जैक की मदद से जमीन से ऊपर उठाया जा रहा है. इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे ठेकेदार नरेश कुमार शाह ने बताया कि इस तकनीक को जैक हाउस शिफ्टिंग तकनीक कहते हैं. इस तरीके से मकान को लिफ्ट करने या शिफ्ट करने से मकान की मजबूती को कोई भी नुकसान नहीं पहुचता है. मकान को ऊंचा करने या शिफ्ट करने के लिए सबसे पहले मकान की नींव खोदकर उसमें एक-एक पत्थर निकाल लिया जाता है. पत्थर निकालते वक्त ऊपरी हिस्से पर लकड़ी का गट्ठा लगाकर उसके ऊपर लोहे से बनी पाइप शिफ्ट की जाती है. फिर मकान की लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से उसमें जैक फिट किया जाता है. और हर जैक को टाइट करते हुए धीरे-धेीरे मकान को ऊपर उठाया जाता है. जब मकान थोड़ा ऊपर उठ चुका होता है, तो नींव की ओर से ईंटों की जोड़ाई शुरू की जाती है. इसी प्रक्रिया से मकान को उठाते रहते हैं.
