मैनपुरी मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। डिंपल यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन से सबसे ज्यादा परेशान भाजपा है। क्योंकि पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन लड़ रहा चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो कहती आई है उसमें विफल रही है। लोगों का प्यार समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है। डिपंल यादव ने कहा कि मैनपुरी क्षेत्र से जो बाहर हैं वो आकर बढ़कर मतदान में हिस्सा ले। जनाधार घटने से शासन में है खलबली मची है। इनकी करनी और कथनी में फर्क है। जयवीर सिंह प्रत्याशी होते हैं तो इससे अच्छी कोई बात ही नहीं हो सकती है। भाजपा सरकार ने जो-जो वादे किए, किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, पेट्रोल-डीजल सस्ता करने का वादा किया था और ऐसे ही कई और वादे किए थे। जिन्हें पूरा करने में सरकार विफल रही है। बता दें कि जहां भाजपा सरकार यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत करने के लिए जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अप्रैल चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव सबसे पहले पीलीभीत में जनसभा कर जनता से सपा प्रत्याशी के हित में वोट डालने की अपील करेंगे। इसके अगले दिन यानी 13 अप्रैल को वह बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
Home / अंतराष्ट्रीय / इंडिया गठबंधन से परेशान है बीजेपी…, डिंपल यादव बोलीं- लोगों का प्यार और समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …