अहमदनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर में रैली की। करीब 30 मिनट की स्पीच में मोदी इंडी गठबंधन, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी, कांग्रेस के घोषणापत्र, तुष्टिकरण की राजनीति पर बोले। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादी अजमल कसाब ने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या नहीं की थी बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी। उन्होंने कहा- चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी (एससीपी) ने मिलकर भानुमति का कुनबा बनाया है। ये कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। 4 जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस पार्टी के पूरे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। आप खुद देखिए कि एनडीए और कांग्रेस के मुद्दों और एजेंडे में कितना अंतर है। हमारा ध्यान भारत के विकास, कल्याण, सुरक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर है। दूसरी ओर, कांग्रेस के पास इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं है। पीएम ने कहा इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। बीजेपी-एनडीए का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं। उन्होंने कहा ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला पाकिस्तान ने करवाया था। यह बात दुनिया को पता है। अदालतें फैसला दे चुकी हैं, यहां तक की पाकिस्तान भी स्वीकार कर चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों के बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है। इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है। ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है। यहां वाली। टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली बी टीम एक्टिव हो गई है। सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं। बदले में कांग्रेस, पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीनचिट दे रही है। ये मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों, सुरक्षा बलों और शहीद तुकाराम ओम्बले जैसे शहीदों का अपमान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। चुनाव से पहले ये जो भानुमति का कुनबा (महाविकास अघाड़ी) जुड़ा था, ये 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। तीसरे चरण के मतदान ने ये साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी-आघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वे कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा। पीएम ज्यादातर चुनावी रैलियों में करप्शन का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल, आगरा, मेरठ में भी इसी तरह की बात कह चुके हैं।
Check Also
BJP को 2244 करोड़…कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला
🔊 पोस्ट को सुनें भाजपा को 2023-24 में दानदाताओं से 20,000 रुपये और उससे अधिक …