पीड़ित कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा, । दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी के बाउंसरों पर वहां काम करने वाले 8 लोगों की जमकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। रविवार को सभी घायल दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। रीलखा गांव के रहने वाले अमित, विकास, अनिल, विनोद, दीपक, नरेंद्र, उदय और बबलू क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019 से गाड़ी चलाते हैं। सभी का आरोप है कि कुछ बाउंसर उनको काफी समय से उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में तैनात कुछ लोग बाउंसरों के साथ मिलकर उन पर गाड़ियों से तेल चोरी करने का आरोप लगाते हैं। उनका कहना है कि शनिवार को सभी लोगों में इसका विरोध किया जिसके चलते बाउंसरों ने उन्हें बंधक बना लिया। आरोप है कि इसके बाद उनको शनिवार को कमरे में बंधक बनाकर लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर पिटाई की गई। घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी घायल कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पीड़ित ड्राइवर का आरोप है कि जब उन्होंने मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से की तो वापस पीड़ितों को ही दोषी ठहराया गया। साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर भी उनको भी डराया धमकाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी मामले में कार्रवाई करने को लेकर किया जाएगा।
