हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
नोएडा । रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात झाझर कलूपुरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मृतक के परिजनों ने केस दर्ज कराया है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव कलूपुरा निवासी शुभम (21) पुत्र मुकेश अपने दोस्त शोभित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से नजदीक गांव झाझर जा रहा था। इसी दौरान झाझर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इन्हीं के गांव का रहने वाला आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त शोभित की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक शुभम बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई गौरव इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते हैं। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों को कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में कभी पुलिस यातायात के नियमों का पालन नही करने वालो के प्रति कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिसके कारण ही लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस ने बताया परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
