रिक्त पदों को भरने की सीएम की घोषणा का ब्लूप्रिंट पेश करे सरकार: युवा मंच
लखनऊ । युवाओं ने एक्स प्लेटफार्म (ट्विटर) पर चलाई गई मुहिम में यूपी में 6 लाख रिक्त पदों पर तत्काल पारदर्शी भर्ती को लेकर आवाज बुलंद की। लोक सभा चुनाव उपरांत समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया गया है। इसी तरह की पूर्व में की घोषणाओं के अमल में न आने से युवाओं में संशय व अविश्वास की स्थिति बनी हुई है। अगर इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा के प्रति सरकार जरा भी ईमानदार है तो रिक्त पदों को भरने को लेकर ब्लूप्रिंट पेश किया जाए और चयन संस्थाएं सभी रिक्त पदों को भरने समयबद्ध भरने के लिए कलैंडर जारी करें। इसके अलावा प्रदेश में सृजित व रिक्त पदों और 7 वर्षों में अनुपयोगी बता खत्म किए गए पदों का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए। विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध जानकारी के अनुसार बिजली, सिंचाई, जल निगम, नगर निगम, परिवहन निगम, आईटीआई व पालीटेक्निक समेत अन्य विभागों में तकनीकी संवर्ग के एक लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं जोकि सृजित पदों का करीब 50 फीसद है। इन पदों को भरने के बजाय आऊटसोर्सिंग की जा रही है। पुलिस विभाग में भी एक लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों के 20 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं। विधानसभा में सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख और माध्यमिक विद्यालयों (शासकीय व अशासकीय) में शिक्षकों व अशैक्षणिक संवर्ग में 61 हजार पद रिक्त हैं। समूह ग के करीब एक लाख पद रिक्त हैं। राज्य सभा में विगत वर्ष जानकारी दी गई कि यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 1.39 लाख पदों को 2021 के बाद खत्म किया गया है। प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी समेत अन्य तमाम विभागों में लाखों सृजित पदों को अनुपयोगी बता खत्म किया जा चुका है। इसके बाद भी प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं। परिषदीय विद्यालयों में 46 हजार नियमित बीपीएड शिक्षक व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के पदों का सृजन और संविदाध्आऊटसोर्सिंग भर्ती पर रोक का मुद्दा भी उठाया गया। युवाओं ने बताया कि जल्द ही जनता दरबार में इन सवालों को मुख्यमंत्री के समझ उठाया जाएगा। इस मौके पर युवा मंच ने पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर नीट पेपर लीक व धांधली प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध सीबीआई जांच की मांग की गई। अभियान में संचालित करने वाले प्रमुख लोगों में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. राम बहादुर पटेल, संदीप निराला, अंकित, अभिषेक पटेल अयोध्यावासी, हरि मंगल यादव, वीर देव, संकल्प गर्ग, मनोज पटेल, प्रेमपाल बरेली, विक्रम प्रसाद मौर्य, ई. आर. प्रताप, आशीष कुमार, अभिषेक यादव, अमित मोदनवाल, श्वेतांक शुक्ला, मनोज पटेल, मोहित कुमार, दिनेश कुमार मौर्य, संजय पटेल, प्रवेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
00000000
