एलन मस्क की टिप्पणी और फिर राहुल गांधी के ब्लैक बॉक्स वाले बयान का सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने समर्थन किया।ईवीएम हैक की जा सकती है। यह बात सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने एलन मस्क की टिप्पणी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान के पक्ष में कही। उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने जब कहा कि ईवीएम हैक की जा सकती है तो मतलब की जा सकती है। एलन मस्क से बड़ा कोई भी टेक्नीशियन नहीं है। जिसका ट्विटर है, जो दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी का मालिक है। जब वह कहता है ईवीएम हैक हो सकती है और उसमें डाटा फीड किया जा सकता है तो जो हमारे यहां लोगों को संदेह था। वो सही है और इसलिए हम लोग पहले से भी कहते आए हैं कि ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से वोट पड़ने चाहिए। दुनिया में जहां लोगों ने पहले ईवीएम चलाई। वह बंद की और फिर बैलेट पेपर से ही चुनाव होता है। कहा कि अमेरिका, यूके, जर्मनी जैसे विकसित देशों में भी वैलेट पेपर से चुनाव होता है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने शहर में पत्रकारों से बात करते हुए देशवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का त्योहार होता है। दान देने का त्योहार होता है, जो बलि चढ़ाते हैं। परंपरा यह है कि उसका एक निश्चित हिस्सा दूसरे लोगों को दिया जाना चाहिए। इससे जो लोगों के मन में उदारता है उसका विस्तार होता है।अगर व्यक्ति का मन उदार रहेगा तो सुख, शांति और समृद्धि चारों तरफ रहेगी। इस अवसर पर मैं सभी लोगों को चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो ईसाई हो सभी लोगों को ईद उल अजहा की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। ईश्वर से और अल्लाह ताला से यह कामना करता हूं कि सारे देश में अमन चैन रहे। नेता प्रतिपक्ष के प्रो. रामगोपाल यादव कुछ भी बोलने से बचते नजर आए उन्होंने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। यह बड़ी बातें हैं। पार्टी नेतृत्व ही निर्णय लेंगे। वहीं करहल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा अखिलेश की है और वह मैनपुरी लोकसभा का हिस्सा है।
