टी-20 विश्वकप में भारत की रोमांचकारी जीत ने सभी को रोमांचित कर दिया। जीत की खुशी में मुरादाबाद मंडल में प्रसंशकों ने जमकर आतिशबाजी की। उधर, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साथी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अविस्मरणीय यात्रा है। टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की रोमांचकारी जीत से मुरादाबादी खुशी से झूम उठे। भारत को मिली जीत पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने साथी खिलाड़ियों को बधाई दी है। शहर में दिल्ली रोड, बुद्धि विहार, सिविल लाइंस और कटघर में क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए। आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।शनिवार सुबह से ही जगह जगह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड फाइनल मैच को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। गांव, गली, मोहल्ले और कॉलोनियों से लेकर सरकारी दफ्तरों में ही मैच की चर्चा थी। रात आठ बजे जैसे ही मैच शुरू हुआ तो टीवी से लेकर मोबाइल तक पर एक-एक पल देखने में जुट गए थे।शुरुआत में भारत के दो विकेट गिरे तो क्रिकेट प्रेमी निराश नजर आए लेकिन विराट कोहली की शानदार पारी, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के उपयोगी रनों से भारत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुआ। जिससे पीतल नगरी के क्रिकेट प्रेमी खुश नजर आने लगे।शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आउट किए। लेकिन उतार चढ़ाव वाले इस मैच में पल-पल परिस्थितियां बदलती रहीं। अक्षर पटेल के ओवर में क्लासेन ने मैच का रुख अपने पक्ष में कर लिया था। 17वें ओवर में हार्दिक ने क्लासेन को आउट कर दिया।
इससे क्रिकेट प्रेमियों को एक फिर खुशी से झूमने का मौका मिल गया। इसके बाद बुमराह, अर्शदीप ने शानदार ओवर निकाल दिए। अंतिम ओवर में हार्दिक ने मिलर को आउट कर दिया। भारत की शानदार जीत पर शनिवार की रात एक बार फिर शहर में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिला। लोगों ने पहले ही तैयारी कर रखी थी।
शहर में जगह-जगह आतिशबाजी
भारत की जीत के बाद जिगर कॉलोनी, बंगला गांव और मंडी चौक में भी लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां भी बांटी। जैसे जैसे साउथ अफ्रीका के विकेट गिर रहे थे। वैसे वैसे क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम रहे थे।
हम विश्व के चैंपियन
भारत की जीत पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि हम विश्व के चैंपियन हैं। अतुल्य टीम प्रयास, भावना और अविस्मरणीय यात्रा। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए थे। बीच में मिलर और क्लासेन ने रन बनाए। जिससे कुछ समय के लिए मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में चला गया था लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और मैच साउथ अफ्रीका के जबड़े से निकाल लिया। – पीयूष चावला, पूर्व क्रिकेटरअंतिम ओवरों में हार्दिक, बुमराह, अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। इनके सामने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रन बनाने को तरस गए। 17 साल बाद भारत फिर टी-20 विश्व कप विजेता बन गया है। – मोहसिन खान, क्रिकेटर17 साल बाद भारत फिर चैंपियन बन गया है। हर एक खिलाड़ी ने जीत में अपनी भूमिका दिखाई है। इस शानदार जीत के लिए सभी देश वासियों को बधाईयां। – विजय गुप्ता, पूर्व रणजी खिलाड़ी सीमा रेखा पर सूर्य कुमार यादव ने छह रन के लिए जा रही गेंद को शानदार तरीके से कैच किया और छह रन भी बचा लिए। इस कैच ने पूरा मैच ही पलट दिया था। यहां से भारत के पक्ष में मैच पूरी तरह से आ गया था। – बदरुद्दीन, क्रिकेट कोच
