पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘घर-घर राशन योजना’ के तहत लोगों को केवल गेहूं देगी। मान ने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थी केवल अनाज चाहते हैं आटा नहीं।महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते जो लोगों के हित में न हो।उन्होंने कहा, ‘‘हम अब चार महीने तक आटा नहीं, गेहूं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस बार जुलाई से अक्टूबर तक गेहूं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता कहती है कि उसे सिर्फ गेहूं चाहिए। हम गेहूं देंगे। सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार चलती है।’’ राज्य में ‘घर-घर राशन योजना’ के लगभग 1.54 करोड़ लाभार्थी हैं।
