Home / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज / माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की बारी

माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की बारी


माफिया अतीक की बेगम शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की बारी 5 महीने से है फरारआज पुलिस लेगी बड़ा एक्शन’

प्रयागराज। कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा।देश का चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ आज पुलिस कार्रवाई करेगी। गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी इलाके वाले घर पर धूमनगंज पुलिस 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करके मुनादी कराएगी। गुड्डू मुस्लिम का चकिया में भी एक पुराना मकान हैएलेकिन पुलिस अभी केवल शिवकुटी वाले मकान पर ही कार्रवाई करेगी। गुड्डू पर पांच लाख का इनाम है लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पा रही है।

’50 हजार की इनामिया है शाइस्ता’

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रही अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है।पुलिस की तरफ से शाइस्ता के घर पर नोटिस भी लगाया गया है। शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से फरार हैं। शाइस्ता 50 हजार रुपये की इनामी है। पुलिस ने कोर्ट में पेश न होने पर इस मामले में धारा 82 की कार्रवाई की है।

बता दें कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो सिपाही राघवेंद्र और संदीप की भी गोली लगने से मौत हुई थी। अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद ने शूटर्स के साथ मिलकर गोली और बम मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

About United Times News

Check Also

सरदार असरदार 30 वर्षों से कई अनोखे अभिनय से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रयासरत रहे सरदार पतविंदर सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें नैनी प्रयागराज -भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us