Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / ऑपरेशन पर BJP का पहला बयान

ऑपरेशन पर BJP का पहला बयान


भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकानों को मलबे में बदल दिया जाए।भारतीय जनता पार्टी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारतीय सशस्त्र बलों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि सेना अदम्य साहस दिखाया। सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। सांसद संबित पात्रा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा, ‘आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।’ उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि मिट्टी में मिलाएंगे और घुस के मारेंगे, हमने वही किया। प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकाने मलबे में तब्दील हो जाएं। 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी। अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा।
ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी सफल
भाजपा सांसद ने कहा कि पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानता है। तीनों डीजीएमओ ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए तथ्य सामने रखे। संबित पात्रा ने कहा, ‘भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी और उसके सभी कार्यकर्ता भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और उन सभी वीर जवानों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी बदौलत ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है। सही मायनों में देखा जाए तो आज पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानता है। कल तीनों डीजीएमओ ने देश को संबोधित किया और सभी तथ्य हमारे सामने रखे।’
भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा’
संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए। हमने जवाबी कार्रवाई में 11 एयरबेस को निशाना बनाया। 50 पाकिस्तान जवान भी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के तमाम नेता शामिल हुए। जिससे साबित होता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने वाले एक साथ काम करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से हमने बताया दिया कि भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा।
‘पहली बार किसी परमाणु ताकत पर पलटवार किया गया’
उन्होंने यह भी कहा कि एक बात यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह पहली बार है कि किसी परमाणु ताकत पर पलटवार किया गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। हमने दुश्मन को यह बताया है कि हमारे लिए कुछ भी दूर नहीं है। हमारी सेना पाकिस्तान में पंजाब तक आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से 7 मई को किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ बड़े आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। नौ आतंकी शिविरों में से पांच पीओके में और अन्य चार पाकिस्तान में स्थित थे।

About United Times News

Check Also

India-Pakistan के बीच तनाव थमने के बाद बाड़मेर और जैसलमेर में पटरी पर लौटा जीवन

🔊 पोस्ट को सुनें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अब कम हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us