नोएडा । सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी में गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की महिला को ज्यादा चोट आई है। लहूलुहान हालत में महिला का वीडियो सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। दोनों पक्ष एक ही सोसाइटी में रहते हैं। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोसाइटी में सविता जैन बेटे के साथ रहती हैं। पड़ोस में विजय कुमार की पत्नी भी परिवार के साथ रहती हैं। आरोप है कि विजय की पत्नी की गाड़ी में किसी ने स्कैच मारा। आरोप सविता जैन पर लगाया गया। इसको लेकर विजय की पत्नी और सविता में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विजय की पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सविता को इस कदर पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं विजय कुमार पक्ष के लोगों का कहना है कि सविता ने पहले मारपीट की। सविता के खिलाफ थाने में तीन शिकायत दर्ज है। आरोप है कि वह सोसाइटी में खड़ी गाड़ियों पर स्कैच मार देती है। इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। सविता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उनके मुंह और नाक से खून बह रहा है। माथे समेत पूरे चेहरे पर चोट के निशान हैं। वायरल वीडियो में सविता कार में बैठी हुई हैं और अन्य लोग उसे उपचार के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
