बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी की मां दुर्गा की प्रतिमा भी विसर्जन शोभायात्रा के साथ ढोल नगाड़ों के बीच बसंतपुर चौराहा पहुंची। इसी चौराहे पर धूमधाम से भगवान राम और दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा का राघव शक्ति मिलन हुआ। प्रभु श्रीराम ने मां दुर्गा की आरती उतारी।बर्डघाट रामलीला में भगवान राम द्वारा रावण दहन के बाद भगवान राम रथ पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन के साथ धूमधाम से बसंतपुर चौराहा पहुंचे। शोभायात्रा में जय श्री राम के नारे लगते रहे। दूसरी तरफ बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी की मां दुर्गा की प्रतिमा भी विसर्जन शोभायात्रा के साथ ढोल नगाड़ों के बीच बसंतपुर चौराहा पहुंची। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु 117 वर्षों से चली आ रही राघव शक्ति मिलन की परंपरा को देखने के लिए पलके बिछाए बैठे थे।इंतजार की घड़ियों को समाप्त करते हुए धूमधाम से भगवान राम और दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा का राघव शक्ति मिलन हुआ।जय घोष के साथ भगवान राम ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बसंतपुर चौराहे पर देखने लायक रही। ढोल नगाड़ों के बीच माता की आरती होने के बाद दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल गई जहां कृत्रिम घाट पर प्रतिमा का विसर्जन हुआ। दुर्गाबाड़ी समिति के सचिव अभिषेक चटर्जी ने बताया कि वर्षों से आ रही परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है पूरा माहौल भक्ति से सराबोर है।
