Home / ललितपुर / दस हजार रुपये की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार

दस हजार रुपये की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार


यूनाइटेड टाइम्स- ललितपुर कृषि भूमि में किसान व उसके भाई का नाम दर्ज कराने के एवज में चकबंदी लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगी गयी थी। किसान द्वारा रिश्वत देते समय भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाना झांसी की टीम ने लेखपाल को रंगेहाथों हिरासत में ले लिया। मामले में शिकायतकर्ता ग्राम मसौराखुर्द निवासी संजय सिंह राजपूत पुत्र हनुमत सिंह ने बताया कि उसके बड़े ताऊजी की वसीयत की कृषि भूमि को उसके व उसके भाई राघवेन्द्र के नाम दर्ज कराने की रिपोर्ट लगाने के एवज में चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह द्वारा 24 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी थीए लेकिन बीस हजार रुपये में बात तय हो गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 हजार रुपये लेखपाल द्वारा कार्यालय में लेकर आने की बात कही थी और बाकी रिपोर्ट लगने के बाद देने के लिए कहा था। बुधवार को जब शिकायतकर्ता संजय सिंह राजपूत चकबंदी लेखपाल जनपद हाथरस की गोकुलधाम कालोनी व हाल निवासी तुवन बिहार कालोनी आजादपुरा चम्मेल सिंह को देने पहुंचा था। अपराह्न करीब 1:30 बजे जैसे ही उसने लेखपाल को दस हजार रुपये दियेए कि तभी भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाना झांसी की टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। चकबंदी लेखपाल के रिश्वत लेते हुये दबोचे जाने के बाद पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया। चकबंदी लेखपाल को पकडऩे आयी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्र शर्मा निरीक्षक उमाशंकर यादव एच सी सूयेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एच.सी.मोo इरशाद खान एच.सी.राहुल कुशवाहा सी.पी. शिवम गुप्ता सी.पी. अजय सिंह सी.पी जितेन्द्र सिंह एच.सी.चालक लक्ष्मन सिंह शामिल रहे…

About United Times News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us