कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके एक बयान को लेकर उपजे विवाद, जिसके चलते कुछ कन्नड़ समर्थक संगठनों ने उनकी आने वाली फिल्म के बहिष्कार की ‘मुझे पहले भी बहुत धमकियां मिली हैं। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांग लूंगा और अगर मैं गलत नहीं हूं तो नहीं मांगूंगा।’ ये कहना है तमिल एक्टर और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन का। कमल एक बार फिर से अपने कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवादों में हैं।
कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी
तमिल अभिनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर अब चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में उनके एक बयान को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते कुछ कन्नड़ समर्थक संगठनों ने उनकी आने वाली फिल्म के बहिष्कार की धमकी दी है। कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए एक कथित बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन समूहों ने हासन से माफी की मांग की थी।हालांकि, इस पूरे मामले में कमल हासन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और अगर ऐसा कोई बयान साबित होता है जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो वह माफी मांगने में नहीं हिचकिचाएंगे। लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है, तो वो अपने बयान पर अडिग रहेंगे।
‘लोकतंत्र में अपनी बात कहने का हक है’
चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए हासन ने कहा, ‘यह एक लोकतंत्र है। मैं कानून और न्याय में विश्वास रखता हूं। मेरा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल से गहरा जुड़ाव रहा है, जिसे कोई झुठला नहीं सकता। सिर्फ वो लोग ही मेरे इरादों पर शक कर सकते हैं जिनका कोई निजी एजेंडा है।’
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कभी डर के आगे झुकने का रास्ता नहीं चुना। इस बार भी वो सच के साथ खड़े हैं और तथ्यों के आधार पर ही कोई फैसला लेंगे।
