नोएडा । सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक कंपनी से गायब हुए 80 मोबाइल फोन के मामले का खुलासा किया है। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने उस कंपनी के ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लोगों के कब्जे से सैमसंग कंपनी के चोरी किए गए 72 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 20 फरवरी को सूरजपुर थाने पर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी के मैनेजर ने शिकायत देते हुए बताया कि हमारी कंपनी सैमसंग कंपनी के लिए अपनी कंपनी से मोबाइल एक्सपोर्ट करती है। अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान के लिए मोबाइल भेजे गए थे। इस दौरान 8 फरवरी और 14 फरवरी को दो बार मोबाइल भेजे गए लेकिन कंपनी में जाने पर 80 मोबाइल गायब मिले। मैनेजर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पूछताछ में पता चला कि कंपनी से जब इन मोबाइल को जोधपुर के लिए ले जाया जा रहा था, दोनों बार एक ही ट्रक चालक मौजूद था। मोबाइल गायब होने के बाद से ही वह कंपनी नहीं आ रहा था। कंपनी के मैनेजर ने भी ड्राइवर पर ही शक जताया। पुलिस ने टीम का गठन कर गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से क्राउन प्लाजा के पीछे, ग्राम मुबारकपुर से ट्रक चालक रवि गौड पुत्र और उसके दो साथी दिनेश और अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से सैमसंग कम्पनी के 72 मोबाइल फोन ।-15 5ळ बरामद कर लिए। इन मोबाइल की कीमत 13,54,862 रुपए है। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कुमार ने बताया कि शेडोफेक्श टैक्नोलोजी प्रा. लि. कम्पनी सैमसंग के मोबाइल फोन की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्ट का कार्य करती है। रवि इसी कम्पनी में ड्राइवर था। इन लोगों ने योजना बनाई कि डिलीवरी के समय मोबाइल फोन गायब कर लेंगे और इसी योजना के तहत इन लोगों ने 8 फरवरी और 14 फरवरी को शैडोफेक्स कम्पनी से मोबाइल फोन को ट्रक में लोडकर ले जाते समय ही उन मोबाइल फोन से 80 सैमसंग ।-15 5ळ के मोबाइल फोन को गायब कर लिया और उनमें से 8 मोबाइल फोन को राह चलते अनजान व्यक्तियों को 80,000 रुपए में बेच दिए। बचे हुए 72 सैमसंग के मोबाइल फोन किराए के मकान में रखे हुए थे। उन्हें ये बेच नहीं पाए थे, जिनको बरामद किया गया है।
Check Also
कार ने स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर,फ्लाईओवर से 5 फीट उछलकर पिलर पर अटकी
🔊 पोस्ट को सुनें नोएडा । नोएडा सेक्टर-25 में एलिवेटेड ब्रिज पर एक स्कूटी सवार …