नोएडा । नोएडा के सेक्टर-117 स्थित एल्डिगो सोसाइटी के 17वें फ्लोर की बालकनी में आग लग गई। आग एसी में शॉट सर्किट की वजह से लगी। जिस समय आग लगी घर सभी लोग मौजूद थे। दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी न आग पर काबू पा लिया। चुकी आग 17वें फ्लोर पर लगी थी। इसलिए वहां पर लगे फायर टिंडर ये आग बुझाई गई। इसके बाद ठंडा करने के लिए नीचे से पाइप को ऊपर तक बिछाया गया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार देर रात आग लगी थी। गार्ड और अन्य लोगों ने इसकी सूचना दी। मौके पर एक गाड़ी भेजी गई। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। एसी में शॉट सर्किट के बाद आग लगी। बालकनी के बाद आग कमरे की तरफ बढ़ी जिससे बुझा दिया गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि बालकनी और कमरे में रखा थोड़ा सामान जलकर राख हुआ है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।
