लखनऊ । राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह योग के प्रति जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। यह आयोजन उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति द्वारा कराया गया। रैली को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व आदर्श योग समिति के संरक्षक संजय गुप्ता, चिरंजीव भारती स्कूल के निदेशक कर्नल राजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली की शुरुआत जोनल पार्क आशियाना से हुई और चिरंजीवी भारती स्कूल सेक्टर-एम में समापन किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह गौर ने बताया 21 जून को चिरंजीव भारती स्कूल सेक्टर आशियाना में योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। आशियाना क्षेत्र के सभी पार्कों में सुबह योगाभ्यास करने वाले लोग सामूहिक रूप से योग करेंगे। योग जागरूकता वाहन रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया वाहन पर महिलाएं और पुरुष सवार होकर निकले। इसके अलावा रैली में योग जागरूकता का रथ भी साथ में चलता रहा। मौजूद लोगों ने करो योग रहो निरोग के नारे भी लगाए। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि योग के माध्यम से ही स्वस्थ रहा जा सकता है। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए नागरिकों का स्वस्थ रहना जरूरी है। उन्होंने सभी से योग अपनाने की अपील की। इस अवसर पर डेनियल हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर राज दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी संजय मिश्रा, सरस मिश्रा, एसके कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रदेश संयोजक) शैलेश कुमार श्रीवास्तव शैलू, इको गार्डन के योगाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संजीव नारायण, बुद्ध पार्क नंबर 3 के योगाचार्य राजकुमार शुक्ला, रजनी शुक्ला, अन्नु, आलोक सिंह मौजूद रहे। साथ ही बुद्धा पार्क नंबर 2 से आरडी वर्मा, जोनल पार्क योग कक्षा से पीडी वर्मा, सुनील मौर्य, एलडी चौबे, पूनम सक्सेना, मधुलिका शुक्ला, कुसुम वर्मा, सायरा, दीपा, कौशल्या सिंह, हंसा, राकेश श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह, राय साहब आदि शामिल रहे। स्मृति उपवन योग कक्षा से अतुल टंडन, धर्मेद्र अवस्थी, निषाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आरके गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय योग ऑनलाइन योग ग्रुप निदेशक हरिश्चंद्र ओली, एमपी सिंह, प्रदेश महासचिव ओपी श्रीवास्तव, आरके त्रिपाठी, केबी श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, सीएमएस योग कक्षा से डॉ रश्मि सिंह, वंदना जायसवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ. चंद्र प्रकाश गौड़ शामिल रहे।
