इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला का कहना है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव में लगभग एक दर्जन राजनीतिक व सामाजिक दल इनेलो को समर्थन देंगे और इनेलो भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। यमुनानगर में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्वनी दत्ता के निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा की हरियाणा में 10 साल हुड्डा ने प्रदेश को लुटा ,बीजेपी ने 10 वर्ष तक प्रदेश के हर वर्ग को परेशान किया। अब प्रदेश में इनेलो प्रदेश में सरकार बनाएगी और लोगों का भला करेगी । इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही थी। हरियाणा में भी बीजेपी और कांग्रेस 10 सीटों का दावा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में ऐसी व्यवस्था लाना चाहती थी की संविधान को बदल दिया जाए और बीजेपी के अलावा कोई सरकार न बन सके। लेकिन लोगों ने इसे नकार दिया ।उन्होंने कहा कि यह चुनाव एनडीए वर्सेस इंडिया गठबंधन था। जिसमें दोनों दलों को पांच-पांच सीट मिली अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण हरियाणा में इंडिया गठबंधन को पांच सीटों का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दबाव के चलते इनेलो को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं किया गया। जबकि फतेहाबाद में इंडिया गठबंधन की शुरुआत इनेलो ने की थी। सभी दल चाहते थे कि इनेलो इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने, लेकिन हुड्डा के दबाव के चलते ऐसा नहीं हुआ और इंडिया गठबंधन को 5 सीटों का नुकसान हुआ। वही इनेलो का सिंबल। जप्त किए जाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह सिर्फ बेबुनियाद बातें हैं। किसी भी दल का एक बार सिंबल मिल जाए तो जब तक वह पार्टी खुद चुनाव चिन्ह को वापस नहीं करता चुनाव चिन्ह जप्त नहीं किया जाता इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरविंदर बुद्धि राजा ने बीजेपी को छोड़ इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल होने की घोषणा की । अभय चौटाला ने इनेलो का पटका पहना कर उनका स्वागत किया ।
