अलीगढ़ । जिले में जहां एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर अगजनी की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। बुधवार रात को सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित एटूजेड के प्लांट में आग लग गई। प्लांट के अंदर टनों कूड़ा पड़ा हुआ है और आग इसमें भीषण तरीके से फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इसमें से भयंकर धुंआ उठना शुरू हुआ। जब धुंआ आसपास के क्षेत्र में पहुंचा तो लोगों को आग लगने की जानकारी हुई और अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। मथुरा रोड स्थित एटूजेड प्लांट के डंपिंग यार्ड में लगभग 10 सालों से कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। यहां लाखों टन कूड़ा इकट्घ्ठा है, जिसने अब पहाड़ का रूप ले लिया है। भीषण गर्मी में यह कूड़ा पूरी तरह से सूख चुका है और जब इसमें आग लगी तो कुछ ही समय में इसने विकराल रूप ले लिया। राहत की बात यह रही है कि प्लांट के बगल में खाली मैदान है और कालोनियां मैदान से काफी दूर हैं। इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यहां से उठने वाले भीषण और हानिकारक धुएं के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने यहां कोई जलती हुई चीज फेंकी है, जिससे यह आग लगी है। एटूजेड के प्लांट में 7.30 बजे के आसपास हल्की फुल्की आग लगी थी। लेकिन इस दौरान किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। देखते ही देखते आग बढ़ती गई और 10 बजे तक इसने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के पर एक के बाद एक कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन कूड़ा जलने के कारण इसका धुंआ और भीषण बदबू आसपास के क्षेत्र में फैल गई। प्लांट से लगभग एक किलोमीटर दूसरी पर आवासीय कालोनियां हैं, जिन्हें इस आग से उठे दमघोंटू धुएं और बदबू का सामना करना पड़ा।
