सीतापुर: देवगांवा विद्युत केंद्र के अन्तर्गत सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति के बद्तर हालात है 18 घंटे में 2 से 3 घण्टे लाइट ग्रामीणों को मिल पा रही है। प्रचंड गर्मी 45 डिग्री पारा चल रहा है, किसान और आम आदमी बहुत परेशान हैं। जिसका एक मात्र सहारा लाईट जिससे वह पंखा चला कर गर्मी से निजात पा सकता है। मुख्यमंत्री योगी का आदेश है की लाइट शहर तहसील गांव सभी जगह लाइट लगातर चलनी चाहिए फालतू की लाइट नही कटनी चाहिए। पर देवगवां विद्युत उपकेंद्र के सभी को गावो को 2 से 3 घंटे लाइट मिल रही है। जिससे किसानों की खड़ी गन्ना की फसल सूख रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगवां विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। लेकिन बिजली विभाग के जेई ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। किसानों की गन्ने की खड़ी फसल सूख रहीं हैं जो किसानों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है ऊपर से संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किए जाने पर उनका फोन नहीं उठाता इससे ग्रामीणों में गुस्सा और बढ़ जाता है फिलहाल बिजली कटौती को लेकर जहां ग्रामीणों में आक्रोश है तो वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी मौन है।
