नोएडा, । ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई ।इस पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और उसके कब्जे से एक लूटी हुई कैब बरामद की है। दरअसल सूरजपुर पुलिस द्वारा जुनपत गोल चक्कर के पास चौकिंग की जा रही थी तभी सामने से तेज गति से आती एक सफेद रंग की वैगनार कार जिस पर नंबर प्लेट नही लगी थी को संदिग्ध होने पर चौकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान गौतम चौहान के रूप में हुई। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
इन बदमाशो ने 16 सितम्बर को एक कैब चालक को घायल कर उसकी ऊबर टैक्सी वेगनार कार लूट ली थी। तभी से पुलिस इन बदमाशो की तलाश कर रही थी। घायल बदमाश को उपचार के अस्पताल भेज दिया है। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए है। इसका एक साथी फरार हुआ है। बदमाश के कब्जे से लूटी हुई एक कैब बरामद हुई है। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
