नोएडा । गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात जिम से लौट रहे किसान नेता पर हमला हुआ। हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया। घायल किसान नेता का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित किसान नेता जीतेंद्र उर्फ जीता, जो भारतीय किसान लोक शक्ति के जिला उपाध्यक्ष हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी जीतेंद्र शुक्रवार रात जिम से लौट रहे थे। तभी मुतैना गांव के रुस्तम, रवि, लौकेश, कपिल, शिवम, अमन और लौहरे समेत 6 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। विरोध करने पर हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 7 नामजद और 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावरों के साथ उनकी पुरानी रंजिश है, जिसके चलते यह हमला किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
