सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू पांडेय ने बताया कि डॉक्टर पर केस दर्ज करने के लिए कोर्ट ने कैंट थाने से इस केस की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही 14 अक्तूबर को सिपाही की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ, सिपाही के साथ है। जब तक डॉक्टर पर केस दर्ज नहीं हो जाता, हमारा प्रयास जारी रहेगा।डॉक्टर- सिपाही मारपीट प्रकरण कोर्ट पहुंच गया है। सिपाही से मारपीट के मामले में डॉ. अनुज सरकारी पर केस दर्ज कराने के लिए अधिवक्ताओं ने बुधवार को कोर्ट में बीएनएस 175 (3) के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) के यहां प्रार्थना पत्र दिया है। अधिवक्ता ऋषिकेश पांडेय ने यह अर्जी डाली है। साथ ही सिपाही पंकज कुमार के जमानत की भी अर्जी दी है।सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू पांडेय ने बताया कि डॉक्टर पर केस दर्ज करने के लिए कोर्ट ने कैंट थाने से इस केस की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही 14 अक्तूबर को सिपाही की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ, सिपाही के साथ है। जब तक डॉक्टर पर केस दर्ज नहीं हो जाता, हमारा प्रयास जारी रहेगा।उधर, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को राम सिंह, राधेश्याम सिंह, ओम नारायण पांडे, विश्वजीत त्रिपाठी पार्षद, धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य लोग मंडलीय कारागार गोरखपुर में बंद पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमार से मिले। वहां सिपाही से घटनाक्रम के बारे में जाना। उन्होंने सिपाही और उसकी पत्नी की ओर से दी गई दोनों तहरीर पर डॉ. अनुज सरकारी पर केस दर्ज करने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी को दिया पत्र
बुधवार दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी के पास पहुंचा। उन्होंने एसएसपी को पत्र देते हुए सिपाही को न्याय और डॉ. अनुज सरकारी व उनके बाउंसरों पर केस दर्ज करने की मांग की। विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रतीक तिवारी ने एसपी सिटी को पत्र देकर सिपाही को न्याय दिलाने की मांग की।
आम जनमानस ने किया विरोध-प्रदर्शन
जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोलघर स्थित गांधी प्रतिमा पर डॉक्टर अनुज सरकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गोरखपुर के वरिष्ठजनों ने इस विरोध प्रदर्शन से जुड़कर जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग सड़क जाम करके विरोध करेंगे।इस दौरान राजन सिंह सूर्यवंशी, कुलदीप पांडे, नितिन श्रीवास्तव, कृष्णा तिवारी, विशाल सिंह, आशुतोष पांडेय उपस्थित रहे। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डॉक्टर- सिपाही विवाद में तीन दिनों में अस्पताल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग डीजीपी को पत्र भेजकर की है।
कांग्रेसी भी उतरे सड़क पर
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंकित पांडेय ने बताया कि पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भी सिपाही की तहरीर पर डॉक्टर पर केस दर्ज करने की मांग की है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अनुज सरकारी और सिपाही पंकज कुमार के बीच हुई मारपीट मामले में बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा।अंकित पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मांग की कि तत्काल डॉक्टर पर केस दर्ज किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक योगेश प्रताप सिंह, सूरज यादव, विख्यात भट्ट, शिवम चतुर्वेदी, सोनू पासवान, रवि पांडेय, सत्यम सिंह, अंकित चौहान और आनंद सिंह शामिल थे।
