नोएडा । नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले एक व्यक्ति के साइबर ठगी में गए 95,685 रुपए को पुलिस ने वापस करा दिया है। सेक्टर 49 थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर 50 के रहने वाले प्रकाश चंद्र सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास फोन पर एक बैंक के नाम से लिंक आया हुआ था। जिसको उन्होंने गलती से क्लिक कर दिया। इस दौरान साइबर ठगों ने उनके फोन में एक ऐप को डाउनलोड करा दिया। फिर फोन को हैक करके ठगों ने कई बार में उनके खाते से कुल 95,685 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच के लिए मामले को साइबर हेल्प डेस्क पर भेजा। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी धर्मेद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाश चंद्र सिंह की शिकायत मिलते ही साइबर ठगों ने रकम को जिन खातों में ट्रांसफर किया था। उन सभी बैंकों से संपर्क करके ठगी की रकम को तत्काल होल्ड करा दिया गया। जिसके कुछ दिन बाद ठगी में गए पीड़ित के रुपए उनके खाते में वापस आ गए। ठगी में गए रुपए वापस पाने के बाद प्रकाश चंद्र सिंह ने कमिश्नरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया है।बता दें इस तरह की साइबर फ्रॉड होने 1930 पर फोन करें। साथ ही अनजान व्यक्ति के साथ अपना खाता संख्या,पिन,ओटीपी,सीवीवी नंबर वगैरह साझा न करें।
