हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों से खुद की जान को खतरा बताकर सियासी गलियारों में सुर्खियों में आए कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी 20 जून को मुलाकात की थी। मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रदेश की राजनीति में मचे उथल-फुथल के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है और इसके अलग-अलग सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों से खुद की जान को खतरा बताकर सियासी गलियारों में सुर्खियों में आए कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी 20 जून को मुलाकात की थी। मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रदेश की राजनीति में मचे उथल-फुथल के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है और इसके अलग-अलग सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।माना जा रहा है कि भाजपा विधायक इस मुलाकात से एक संदेश देना चाहते थे, अब यह कितना कामयाब होगा, यह समय बताएगा लेकिन इस बीच भाजपा विधायक ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।भाजपा विधायक ने 12 दिन पहले पुलिस को पत्रक देकर अपनी जान को खतरा बताया था। अचानक उन्होंने बृहस्पतिवार को लखनऊ में मीडिया के सामने आकर मामले को सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गईं। इसी बीच विधायक के डिप्टी सीएम से मुलाकात का फोटो भी वायरल हो गया है।इसे प्रदेश की सियासत में वर्तमान हलचलों से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा में अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई बार तिल्खयां सामने आ चुकी हैं।ऐसे में भाजपा विधायक ने पहले खुद की जान को खतरा बताकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया फिर सीएम के संज्ञान में मामला होने की बात कहकर बड़ा सवाल खड़ा किया, अब डिप्टी सीएम के साथ उनका फोटो वायरल होने की चर्चाओं ने तमाम आशंकाओं को बल दिया है।भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने इस मुलाकात को लेकर अपनी बात रखी है। कहा, केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं। क्षेत्र की बहुत सारी समस्याएं व कार्य के चलते उनसे मुलाकात की थी। उनके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मिलने गया था। अब उस मुलाकात का फोटो साझा हो गया है तो यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है। वह हमारी पार्टी के नेता हैं। मुलाकात होती रही है। मैंने 12 दिन पूर्व पुलिस को हत्या की सुपारी देने और साजिश की सूचना दी थी। बृहस्पतिवार को मुझे जांच कराने और सुरक्षा के समीक्षा को लेकर जानकारी दी गई। इसके पहले तो मुझसे किसी ने बात ही नहीं की।शनिवार को गोरखपुर पहुंच जाऊंगा और इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जानकारी दूंगा। उनका जैसा निर्देश होगा आगे वैसा करुंगा। जहां तक साजिश में शामिल अपराधियों व कुछ लोगों की बात है तो उसका खुलासा दिल्ली में करुंगा।
