नोएडा । कंचनजंघा मार्केट के पास बेकाबू ऑडी कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत होने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यही दोनों लोग ऑडी में सवार थे। कार एक दिन पहले दिल्ली के एम्स के सामने एक निर्माणाधीन साइट से बरामद की गई थी। इसके लिए पुलिस ने 150 से ज्यादा स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। दरअसल रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास एक बुजुर्ग को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। उस समय कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा थी। रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में ठीक से कैद नहीं हो पाया है। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वह आकाशवाणी के सेवानिवृत्ति कर्मचारी थे। गोपनीय सूचना के आधार पर कार चालक लव कुमार उर्फ मामू व साथ में बैठे प्रिंस कुमार को मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 सेक्टर 52 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया-ऑडी लव कुमार उर्फ मामू चला रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ दिल्ली से नोएडा आया था। मेरा दोस्त मेरे बराबर में बैठा था। कार में तेज आवाज में गाने बजा रखे थे। यही नहीं प्रिंस मुझे गाड़ी को तेज गति से चलाने के लिए उकसा रहा था। जैसे ही हम कंचनजंघा मार्किट पहुंचे तो कार की स्पीड बहुत तेज थी। कार के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति आ गया। मुझसे कार कंट्रोल नहीं हो पाई और उस व्यक्ति को इतनी तेजी से टक्कर लगी की वो कार के सामने उछल कर कार के शीशे पर गिरकर नीचे गिर गया। हम वहां से भागकर पुलिस से बचने के लिए वापस दिल्ली चले गये। इस मामले में मृतक के बेटे ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए करीब दस मीटर दूर जाकर गिरे थे। करीब दो मिनट का हादसे का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था।
